निकला था चोरी की बाइक लेकर, पुलिस ने धर दबोचा
निकला था चोरी की बाइक लेकर, पुलिस ने धर दबोचा

सोनीपत, 09 जनवरी। चोरी की बाईक लेकर निकले युवक राहुल पुत्र सुन्दर निवासी झुण्डपुर जिला सोनीपत को जिले के थाना राई की पुलिस ने गिरफतार किया है।
थाना राई पुलिस को अपने विश्वस्त सूत्रो से पता चला कि एक युवक चोरी की अपाचे मोटर साईकिल को लेकर ईधर से आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने चोरी की मोटर साईकिल सहित आरोपी राहुल पुत्र सुन्दर को धर दबोचा है।
थाना राई अनुसंधान पुलिस को गिरफतार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इस मोटर साईकिल को बेगमपुर दिल्ली से चोरी करने की घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
मॉल में वेंडर पर वृद्धा से अभद्रता करने का आरोप