ठगों ने क्रेडिट कार्ड से 90 हजार की शॉपिंग कर डाली

ठगों ने क्रेडिट कार्ड से 90 हजार की शॉपिंग कर डाली

नोएडा, 06 जनवरी। एक बैंककर्मी ने अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर एक युवती के क्रेडिट कार्ड से 89038 रुपये की शॉपिंग कर ली। आरोपी ने पीड़िता को दूसरा क्रेडिट कार्ड जारी करने का झांसा देकर फर्जीवाड़ा किया। फेज तीन थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 71 निवासी अंजना ने बताया कि वह मूलरूप से लखनऊ के सलेमपुर पतौरा की रहने वाली हैं। वह नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करती है। अंजना का कहना है कि धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति ने उनका ममूरा स्थित एक बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाया था। यह कार्ड उन्हें 25 दिसंबर को मिला। उन्होंने कार्ड का पासवर्ड नहीं बनाया था। धर्मेंद्र ने उन्हें बताया कि इस कार्ड

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

निर्वाचन आयोग ने चुनावी राज्यों में कानून व्यवस्था व कोविड स्थिति की समीक्षा की

पर एक साल में तीन हजार रुपये चार्ज कटेगा। तीन लाख की शॉपिंग करने पर कोई चार्ज नहीं होगा। इस पर अंजना ने कार्ड लेने से मना कर दिया। धर्मेंद्र ने कहा कि वह कार्ड बंद करा देगा। उसने 29 दिसंबर को अंजना को सेक्टर 63 एच ब्लॉक स्थित बैंक में बुलाया। यहां पर पीड़िता ने उसे कार्ड दे दिया। धर्मेंद्र ने कहा कि वह सामान्य कार्ड बनवा देगा। आरोपी ने पीड़िता से कहा कि उनके पास वेरिफिकेशन के लिए कॉल आएगी। कॉल करने वाला जो भी जानकारी मांगे, उसे बता देना। फिर कोमल नाम की महिला ने अंजना के पास कॉल करके उनसे निजी जानकारी हासिल कर ली। इसके कुछ देर बाद ही अंजना के कार्ड से 45531 और 43507 रुपये की शॉपिंग कर ली गई। पीड़िता ने 30 दिसंबर को मोबाइल पर मैसेज देखा तो ठगी का पता चला। पुलिस ने धर्मेंद्र और कोमल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

पत्रकार संगठनों ने पीआईबी कार्ड के नवीनीकरण में ‘विलंब’ पर चिंता जताई, मंत्री से दखल की मांग की

Related Articles

Back to top button