ट्रैवल एंग्जायटी से जूझ रहीं जान्हवी कपूर, वजह बहुत पर्सनल…

ट्रैवल एंग्जायटी से जूझ रहीं जान्हवी कपूर, वजह बहुत पर्सनल…

मुंबई। स्टार जान्हवी कपूर इन दिनों यात्रा पर हैं। लेकिन उन्हें
घबराहट भी हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें अपने ‘बॉयज’ की फिक्र रहती है! ये बॉयज उनके दिल के करीब हैं।

जान्हवी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी एक फोटो शेयर की। इसमें उनके बॉयज भी दिख रहे हैं। और ये हैं उनके दो पालतू डॉग्स। एक है अमेरिकन अकिता और दूसरा है हस्की।

जान्हवी ने इस पिक के साथ लिखा, “ट्रैवेल एंग्जायटी, क्योंकि मैं अपने बॉयज को मिस कर रही हूं।”

दूसरे स्टार्स की तरह ही जान्हवी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन जिंदगी से जुड़े अहम पलों को साझा करती हैं इनके कैप्शन भी जानदार होते हैं।

हाल ही में उनकी एक पिक को इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया गया। इसमें वो जालीदार साड़ी में दिखी थीं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “कुछ कसाटा खाने का मन हुआ, लेकिन मैंने इसे पहन लिया।”

इससे पहले जान्हवी ने अपने कथित प्रेमी शिखर पहाड़िया के साथ कुछ फोटो शेयर की थी।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “ऐसे मीम्स जो ‘ग्राम’ पर नहीं पहुंचे।”

इसकी एक तस्वीर ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर काफी खींचा और ये थी शिखर पहाड़िया संग उनकी तस्वीर। जिसमें जान्हवी अपने पालतू कुत्ते के साथ खेल रही थीं और शिखर ने प्यार से उनके सिर पर हाथ रखा हुआ था।

हालांकि जान्हवी और शिखर ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है। मुंबई में मनीष मल्होत्रा की ग्रैंड दिवाली पार्टी में भी दोनों साथ पहुंचे थे।

जान्हवी ने शिखर के साथ अपने रोमांस का संकेत सबसे पहले ‘कॉफी विद करण’ में दिया था, जब वह सारा अली खान के साथ आई थीं। बाद में, अपनी बहन खुशी कपूर के साथ एक एपिसोड के दौरान, उन्होंने शिखर का नाम लिया, जिससे अटकलों का बाजार और गरम हो गया।

बता दें कि जाह्नवी ने शशांक खेतान की फिल्म “धड़क” से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। यह फिल्म मराठी फिल्म “सैराट” की हिंदी रीमेक थी। इसके बाद वह जोया अख्तर की एंथोलॉजी “घोस्ट स्टोरीज” में नजर आईं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button