ट्रेन की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर कटे, अस्पताल जाते समय हुई मौत…
ट्रेन की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर कटे, अस्पताल जाते समय हुई मौत…

भोपाल, 23 फरवरी। शहर के ऐशबाग थाना इलाके में स्थित पुल बोगदा के नीचे बीती शाम एक युवक शराब के नशे में ट्रेन की चपेट में आने से दोनों पैर कट गए। हादसे के बाद गंभीर घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसकी रास्ते मे ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, शुभम सोलंकी पुत्र राकेश (22) अहीर मोहल्ले में रहता था। उसे शराब पीने की आदत थी। बीती शाम करीब 4.30 बजे वह नशे की हालत में पुल बौगदा के पास मंदिर के सामने रेलवे लाइन पर पहुंच गया। इस दौरान वहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आने से उसके दोनों पैर कट गए, सिर और हाथ में भी गंभीर चोट आई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस को वह जिंदा हालत में मिला था। घायल ने पुलिस को बातचीत करते हुए अपने पिता और घर की जानकारी दी। पुलिस ने पिता को फोन कर जानकारी दी और घायल को अस्पताल भेज दिया। एंबुलेंस उसे लेकर अस्पताल जा रही थी, उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट