ट्रम्प के टैरिफ से शिशु उत्पाद उद्योग को भारी नुकसान..
ट्रम्प के टैरिफ से शिशु उत्पाद उद्योग को भारी नुकसान..

न्यूयॉर्क, 09 मई । चीन से आने वाले सामान पर लगाए गए टैरिफ (शुल्क) की वजह से अमेरिका में बच्चों की परवरिश महंगी होती जा रही है और शिशु उत्पादों के दाम बढ़ने से जरूरी सामान की कमी की आशंका जतायी जा रही है। वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में बिकने वाले लगभग सभी कार सीट, स्ट्रोलर, बैसिनेट और चेंजिंग टेबल चीन में बनते हैं, जिससे बच्चों के उत्पाद उद्योगों की बढ़ती लागत और कमी के खतरे में है। जबकि अन्य उद्योगों ने निर्माण भारत, वियतनाम और थाईलैंड जैसे देशों में स्थानांतरित किया है, लेकिन बच्चों के उत्पादों के उद्योग अभी भी चीन पर निर्भर है, क्योंकि वहां की फैक्ट्रियां अमेरिकी सुरक्षा मानकों पर खरी उतरती हैं।
जुवेनाइल प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (जेपीएमए) के अनुसार, अमेरिकी कंपनियां चीन में 70 प्रतिशत से अधिक शिशु उत्पाद बनवाती हैं। लेकिन नए टैरिफ की वजह से इन उत्पादों की लागत दोगुनी हो गई है, जिससे दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। निर्माता और विक्रेता अब शिपमेंट रोक रहे हैं, जिससे इस महीने से ही स्ट्रोलर, पालना और अन्य जरूरी सामान की कमी हो सकती है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट