टीवीएस इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी में…
टीवीएस इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी में…

नई दिल्ली, 09 मई दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस अब इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी में है। कंपनी की आगामी इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर कई अहम जानकारियां मिली हैं। टीवीएस की यह नई परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक बाइक ट्रैक पर 200 किमी प्रति घंटा की स्पीड तक पहुंचने की क्षमता रखती है। बीते साल टीवीएस रेसिंग ई-ओएमसी चैंपियनशिप में इसका सफल परीक्षण भी हो चुका है। इस बाइक में मिड-माउंटेड एयर-कूल्ड मोटर का उपयोग किया गया है, जो बेल्ट ड्राइव सिस्टम के जरिए रियर व्हील तक पावर पहुंचाती है। डिजाइन में कई गियर्स का उपयोग किया गया है, जिससे पावर और टॉर्क को बेहतर बनाया जा सकता है। बाइक में डुअल बैटरी पैक दिया गया है जो फ्रेम के दोनों तरफ फिट किया गया है, जिससे गुरुत्वाकर्षण केंद्र निचला बना रहता है और राइडिंग बैलेंस बेहतर होता है। हालांकि, बैटरी पैक फिक्स्ड हैं और इन्हें स्वैप नहीं किया जा सकता, जो कुछ ग्राहकों के लिए एक सीमित विकल्प हो सकता है। बाइक के डिजाइन से यह स्पष्ट है कि यह एक पूरी तरह फेयर्ड प्रीमियम मोटरसाइकिल होगी। इसमें सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म, ऑफसेट मोनोशॉक सस्पेंशन और फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स जैसे हाई-एंड फीचर्स हो सकते हैं। टीवीएस अपने अपाचे और बीएमडब्ल्यू 310 सीसी मॉडल्स के अनुभव का लाभ उठाकर इस बाइक को परफॉर्मेंस बाइक के रूप में पेश कर सकती है। बता दें कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में पहले ही आईक्यूब स्कूटर के जरिए 25 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर चुकी है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट