जातिसूचक टिप्पणी के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज..

जातिसूचक टिप्पणी के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज..

नोएडा, 04 अक्टूबर । नोएडा में पुलिस ने जातिसूचक टिप्पणी करने और एक दलित परिवार के दो सदस्यों के साथ मारपीट करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि बाल गिरी मंदिर के पास रहने वाले दो लोगों-विजय तथा विक्की के खिलाफ इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बालियान ने कहा कि दर्ज शिकायत के अनुसार दोनों आरोपियों ने सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले एक दलित व्यक्ति और उसकी भाभी के साथ मारपीट तथा जातिसूचक टिप्पणी की।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button