जहांगीरपुरी एनकाउंटर: रोहित गोडारा गैंग के सदस्य को पुलिस से मुठभेड़ में पैर में लगी गोली…

जहांगीरपुरी एनकाउंटर: रोहित गोडारा गैंग के सदस्य को पुलिस से मुठभेड़ में पैर में लगी गोली…

नई दिल्ली, 11 सितंबर। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक सनसनीखेज एनकाउंटर में कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के शूटर अंकित को दबोच लिया. इस मुठभेड़ में अंकित के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार अंकित एक व्यापारी पर फायरिंग करने और उगाही की योजना के साथ जहांगीरपुरी आया था, लेकिन स्पेशल सेल की उत्तरी रेंज की टीम ने समय रहते उसे धर दबोचा.

स्पेशल सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि रोहित गोदारा गैंग का शूटर अंकित जहांगीरपुरी में अपने किसी साथी से मिलने वाला है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में जाल बिछाया. सुबह के समय जब पुलिस ने अंकित को रोकने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें अंकित के पैर में गोली लगी और उसे हिरासत में ले लिया गया.

किसी व्यापारी पर हमले की थी तैयारी
उसके पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस जांच में सामने आया कि अंकित को रोहित गोदारा ने दिल्ली में किसी व्यापारी पर फायरिंग कर उगाही करने का आदेश दिया था. रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है. हाल के महीनों में वह दिल्ली और आसपास के इलाकों में अपने नेटवर्क को मजबूत करने की कोशिश में जुटा है.

अंकित इस गैंग का सक्रिय सदस्य है और पहले भी कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. यह एनकाउंटर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की अपराधियों के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है. पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई से एक बड़ी वारदात को टाल दिया गया. अंकित से पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इससे गैंग के अन्य सदस्यों और उनकी योजनाओं का खुलासा होगा.

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button