जमशेदपुर एफसी ने मोहन बागान सुपर जाइंट्स को 2.1 से हराया…
जमशेदपुर एफसी ने मोहन बागान सुपर जाइंट्स को 2.1 से हराया…

जमशेदपुर, 04 अप्रैल । जावी हर्नांडिज के इंजुरी टाइम में किये गए गोल के दम पर जमशेदपुर एफसी ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के सेमीफाइनल के पहले चरण में बृहस्पतिवार को मोहन बागान सुपर जाइंट को 2.1 से हराया। जमशेदपुर टीम के पास गेंद पर नियंत्रण मात्र 26.9 प्रतिशत था लेकिन उन्होंने हाथ आये मौकों को बखूबी भुनाया। जावी सिवेरियो ने जमशेदपुर के लिये 24वें मिनट में पहला गोल किया लेकिन जैसन कमिंग्स ने 37वें मिनट में मोहन बागान के लिये बराबरी का गोल दाग दिया। फिर हर्नांडिज ने 91वें मिनट में विजयी गोल दागा। दूसरे चरण का मैच सात अप्रैल को कोलकाता में खेला जायेगा।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट