जमशेदपुर एफसी ने एफसी गोवा को 3-1 से हराया, तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा…
जमशेदपुर एफसी ने एफसी गोवा को 3-1 से हराया, तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा…

जमशेदपुर, 04 फरवरी। जमशेदपुर एफसी ने रविवार को यहां एफसी गोवा को 3-1 से हरा दिया जिससे टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। जमशेदपुर एफसी के अब 34 अंक हैं जबकि एफसी गोवा के 33 अंक हैं। लाजार सिरकोविच ने 34वें में गोल कर जमशेदपुर एफसी को बढ़त दिलाई जबकि इसके बाद जेवियर सिवरियो ने 37वें और 68वें मिनट में दो गोल दाग दिए। आयुष छेत्री ने 45+1वें मिनट में गोवा के लिए एक गोल किया।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट