जनरल मुनीर ने बलूच अलगाववादी समूहों को आतंकवादी बताया, जमकर भड़के लोग…
जनरल मुनीर ने बलूच अलगाववादी समूहों को आतंकवादी बताया, जमकर भड़के लोग…

इस्लामाबाद, 18 अप्रैल । पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर ने भारत और भारतीय सेना के खिलाफ जहरीली बयानबाजी की है। पाकिस्तान में प्रवासियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनरल मुनीर ने बलूचिस्तान का जिक्र किया तो भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला। बलूचिस्तान का नाम लेते ही पाकिस्तानी सेना प्रमुख की तिलमिलाहट खुलकर सामने आ गई। इस दौरान जनरल मुनीर किसी देश की सेना के प्रमुख नहीं बल्कि किसी चरमपंथी संगठन के मुखिया की तरह भाषण देते नजर आए। उनके भाषण के दौरान स्टेज के नीचे धार्मिक नारे लगते रहे। बलूचिस्तान में सशस्त्र विद्रोह का जिक्र करते हुए जनरल मुनीर ने बलूच अलगाववादी समूहों को आतंकवादी बताया।
जनरल मुनीर ने कहा, देश में जो थोड़ा बहुत आतंकवाद है, उसे लेकर लोग कह रहे हैं और वे दुष्प्रचार कर रहे हैं कि इस स्थिति में पाकिस्तान में एक भी निवेश नहीं आएगा। मैं उनसे कहना चाहता हूं और वे मुझे साफ सुन लें- क्या वे सोचते हैं कि ये आतंकवादी देश का भविष्य हमसे छीन सकते हैं? हालांकि, इस दौरान जनरल मुनीर के चेहरे पर आ रहे हाव भाव उनकी घबराहट को साफ बता रहे थे। जनरल मुनीर ने आगे भारत की ताकत का जिक्र किया और कहा, अगर 13 लाख की भारतीय सेना अपनी ताकत के साथ ग्रेट पाकिस्तानी आर्मी को डरा नहीं सकी तो क्या ये आतंकवादी पाकिस्तान सेना को हरा सकते हैं। बलूचिस्तान को पाकिस्तान का भाग्य बताते हुए आसिम मुनीर ने कहा, बलूचिस्तान पाकिस्तान के माथे का झूमर है। तुम्हारी अगली 10 नस्लें भी इसे नहीं ले जा पाएंगी। पाकिस्तान आर्मी चीफ ने इसके बाद बलूचिस्तान में सीधा खून बहाने की धमकी दी और कहा कि इंशाअल्लाह आप देखेंगे कि हम बहुत जल्द ही इन आतंकवादियों का खून बहाएंगे। इस दौरान जनरल मुनीर ने द्विराष्ट्र सिद्धांत को सही ठहराते हुए पाकिस्तान के बनने की कहानी भी बताई और मुसलमानों को उमहाद्वीप के हिंदुओं से अलग बताया।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट