चीन में कोयला खदान ढहने से पांच की मौत, दो लापता..
चीन में कोयला खदान ढहने से पांच की मौत, दो लापता..

बीजिंग, 12 मार्च। उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में एक कोयला खदान में गोदाम ढह जाने से पांच खनिकों की मौत हो गई और दो अन्य लापता हैं।
प्रांतीय अधिकारियों ने बताया कि हादसा झोंगयांग काउंटी के ताओयुआन शिनलोंग कोयला औद्योगिक निगम में रात करीब 10:45 बजे हुआ।
दुर्घटना में मंगलवार सुबह सात बजे तक मलबे से पांच शव निकाले जा चुके हैं और बचावकर्मी लापता ल
गों की तलाश कर रहे हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट