गोली मारकर हत्या करने का मुख्य आरोपी छह दिन के पुलिस रिमाण्ड पर
गोली मारकर हत्या करने का मुख्य आरोपी छह दिन के पुलिस रिमाण्ड पर
सोनीपत, 08 जनवरी। जिले के सीआईए स्टाफ गोहाना पुलिस ने गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपी दिनेश पुत्र औमप्रकाश निवासी मुण्डलाना जिला सोनीपत को गिरफतार किया है।
सरिता पत्नी शमशेर निवासी किलोहडद ने थाना मोहाना में शिकायत दी थी कि मेरा लडका अतेन्द्र उर्फ चून्नू गोहाना मे प्रोपर्टी का कार्य करता था। सुबह घर से अपने आफिस के लिये गोहाना जाने लगा तो कह रहा था कि दिनेश निवासी मुण्डलाना, सन्दीप उर्फ काना निवासी गुमड मेरे को मारने की कोशिश मे है। शाम के समय अपने आफिस से घर आते हुए रास्ते मे मोहाना पहुँचने पर 3/4 लडके हथियार लेकर आये और मेरे लडके अतेन्द्र की गोलियां मारकर हत्या कर दी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
बाइक सवार बदमाशों ने युवक से मोबाइल छीना
सीआईए स्टाफ गोहाना पुलिस ने आरोपियो राहुल पुत्र सुनील निवासी ढुराना, मोहित पुत्र सतबीर निवासी भैसवान खुर्द व शरण देने के आरोपी दीपक पुत्र औमप्रकाश निवासी छितरौली जिला महेन्द्रगढ को भी पहले ही गिरफतार कर लिया था। गिरफतार आरोपियो ने पूछताछ में बताया था कि दिनेश निवासी मुण्डलाना के कहने पर अपने साथियो के साथ मिलकर इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी से अवैध हथियार व वरना कार को भी बरामद कर गिरफतार आरोपियो को जेल भेज दिया गया था।
घटना में शामिल मुख्य उक्त आरोपी दिनेश को गिरफतार कर न्यायालय में पेशकर 6 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ और मारपीट