खुशी कक्कड़ और काजल त्रिपाठी का लोकगीत ‘गर्मी बेशर्मी’ रिलीज…
खुशी कक्कड़ और काजल त्रिपाठी का लोकगीत ‘गर्मी बेशर्मी’ रिलीज…

मुंबई, 19 अप्रैल। गायिका खुशी कक्कड़ और अभिनेत्री काजल त्रिपाठी का लोकगीत ‘गर्मी बेशर्मी’ रिलीज हो गया है। खुशी कक्कड़ और काजल त्रिपाठी की जोड़ी में लोकगीत ‘गर्मी बेशर्मी’ रिलीज किया गया है। इस लोकगीत को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
इस गाने को लेकर काजल त्रिपाठी ने कहा कि ‘यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है। इस गाने की शूटिंग और मेकिंग कमाल की की गई है। इस गाने में परफॉर्म करने के मुझे बहुत मजा आया था, क्योंकि कुछ अलग करने को मुझे मिला। इसके लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद धन्यवाद, जो मुझे अच्छे-अच्छे गाने करने का मौका देते हैं। साथ ही इस गाने को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू कहती हूँ।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘गर्मी बेशर्मी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को खुशी कक्कड़ ने गाया है। इसके वीडियो में काजल त्रिपाठी नजर आ रही हैं। इस गाने को सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार टिंकू तूफान हैं। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, डीओपी संतोष यादव एंड नवीन, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट