एलए ओलंपिक 2028: टेबल टेनिस में शामिल होगा नया मिक्स्ड टीम इवेंट, आईओसी का का बड़ा फैसला…

एलए ओलंपिक 2028: टेबल टेनिस में शामिल होगा नया मिक्स्ड टीम इवेंट, आईओसी का का बड़ा फैसला…

नई दिल्ली, 11 अप्रैल। लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक 2028 के लिए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) ने बुधवार को टेबल टेनिस में एक नए मिक्स्ड टीम इवेंट को शामिल करने की घोषणा की। यह पहली बार होगा जब ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में यह इवेंट आयोजित किया जाएगा। इस नए फैसले के बाद ओलंपिक टेबल टेनिस कार्यक्रम में अब पुरुष और महिला सिंगल्स, पुरुष और महिला डबल्स की वापसी, मिक्स्ड डबल्स और नया मिक्स्ड टीम इवेंट शामिल होंगे। टेबल टेनिस प्रेमियों के लिए यह एक रोमांचक अपडेट है।

आईटीटीएफ अध्यक्ष ने जताई खुशी
इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन (आईटीटीएफ) की अध्यक्ष पेट्रा सॉर्लिंग ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा, आईओसी कार्यकारी बोर्ड का यह ऐतिहासिक निर्णय टेबल टेनिस की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है और इसकी वैश्विक अपील का प्रमाण है। उन्होंने आगे कहा, पेरिस 2024 में टेबल टेनिस की सफलता के बाद, एलए 2028 में मिक्स्ड टीम इवेंट का आना एक और ऐतिहासिक कदम है, जो हमारे खेल के समावेशी और गतिशील भविष्य की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।

चेंगदू में हुई थी मिक्स्ड टीम इवेंट की सफल शुरुआत
गौरतलब है कि मिक्स्ड टीम इवेंट की शुरुआत दिसंबर 2023 में चीन के चेंगदू में आईटीटीएफ मिक्स्ड टीम वर्ल्ड कप के दौरान की गई थी। इस टूर्नामेंट में मुकाबले की शुरुआत मिक्स्ड डबल्स से होती थी, इसके बाद महिला और पुरुष सिंगल्स खेले जाते थे। जरूरत पड़ने पर महिला और पुरुष डबल्स मुकाबले भी आयोजित किए जाते थे, जिनका क्रम रैंकिंग के अनुसार तय होता था।

1988 से ओलंपिक का हिस्सा है टेबल टेनिस
टेबल टेनिस पहली बार 1988 सियोल ओलंपिक में शामिल हुआ था, जब पुरुष और महिला सिंगल्स और डबल्स खेले गए थे। 2008 बीजिंग ओलंपिक से डबल्स की जगह टीम इवेंट्स ने ली और 2016 रियो तक यही फॉर्मेट चला। टोक्यो 2020 में मिक्स्ड डबल्स की शुरुआत हुई और अब 2028 में मिक्स्ड टीम इवेंट ओलंपिक में एक नया अध्याय जोड़ेगा।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button