इरफान पठान बोले, आरसीबी का ही कोई खिलाड़ी तोड़ेगा गेल का रिकार्ड.

इरफान पठान बोले, आरसीबी का ही कोई खिलाड़ी तोड़ेगा गेल का रिकार्ड.

मुंबई, 26 अप्रैल भारतीय टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा है इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सत्र में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का सबसे बड़े स्कोर 175 रनों का रिकार्ड टूट सकता है। पठान ने कहा है कि ये रिकार्ड आरसीबी का ही कोई खिलाड़ी तोड़ेगा हालांकि उन्होंने बल्लेबाज का नाम नहीं बताया है। आईपीएल में अब तक कई नये रिकार्ड बने हैं और टूटे हैं पर गेल का साल 2013 में बनाया ये रिकार्ड ऐसा है जो एक दशक से भी अधिक समय से बना हुआ है। गेल अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने टी-20 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंद पर 175 रन की नाबाद पारी खेली थी। उस समय गेल आरसीबी के लिए खेलते थे। गेल के टी20 करियर में 463 मैचों में 14,552 रन शामिल हैं। गेल के अलावा दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ब्रैंडन मैकुलम है, जिन्होंने 2008 में रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 73 गेंदों में नाबाद 158 रन बनाये। इस सत्र में सत्र में 141 रनों की पारी खेलकर अभिषेक शर्मा सबसे अधिक रनों की पारी के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। वहीं चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक है जिन्होंने 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 70 गेंदों में 140 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस सूची लिस्ट में पांचवें नंबर पर आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलयर्स हैं, जिन्होंने 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 59 गेंदों में नाबाद 133 रन बनाये थे जबकि छठे नंबर पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने पंजाब किंग्स के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 69 गेंदों में नाबाद 132 रन बनाए थे।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button