इजरायल सभी बंधकों को घर वापस लाने के लिये दृढ़ कार्रवाई जारी रखेगा…
इजरायल सभी बंधकों को घर वापस लाने के लिये दृढ़ कार्रवाई जारी रखेगा…
तेल अवीव,इजरायल फिलिस्तीनी क्षेत्र से अपने सभी बंधकों की रिहाई, वहां मारे गए इजरायली लोगों के शव को वापस लाने के लिये गाजा पट्टी में कार्रवाई करना जारी रखेगा।
इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इससे पहले फिलिस्तीनी आंदोलन हमास ने इजरायल के साथ युद्धविराम समझौते के तहत दो और नागरिक बंधकों को रिहा कर दिया था। बदले में इजरायल 183 फ़िलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, जिनमें आतंकवाद के लिए आजीवन कारावास की सज़ा पाने वाले कैदी भी शामिल हैं।
श्री नेतन्याहू ने राष्ट्र को सम्बोधित करते हुये कहा, ‘इजरायल के नागरिकों, पिछले दो हफ्तों में हम अपने 13 बंधकों को रिहा करने में सफल रहे हैं… हम उन्हें घर वापस लाने और युद्ध के लिए अपने सभी उद्देश्यों को हासिल करने के लिए दृढ़ कार्रवाई करना जारी रखेंगे।’
प्रधान मंत्री ने कहा कि इजरायल को उम्मीद है कि आने वाले चरणों को भी सुरक्षित रूप से पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘इस समय हमारी संवेदनाएं शिरी, एरियल और केफिर बिबास और हमारे सभी बंधकों, जीवित और मृत लोगों के साथ हैं, जो अभी तक घर नहीं लौटे हैं।’
उल्लेखनीय है कि इजरायल और हमास, कतर, मिस्र और अमेरिका की मध्यस्थता के साथ, 15 जनवरी को 42 दिनों के युद्धविराम पर सहमत हुए और अंततः शत्रुता को समाप्त करने के अपने इरादे की घोषणा की, जिसमें 15 से महीनों में 47 हजार से अधिक फिलिस्तीनियों और लगभग 1,500 इजरायलियों की जान चली गई है। यह युद्ध लेबनान और यमन तक फैल गया और इस दौरान ईरान तथा इजरायल के बीच मिसाइल भी बढ़ गया।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट