इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जून में रूस का करेंगे दौरा…

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जून में रूस का करेंगे दौरा…

इंडोनेशिया,। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो जून में रूस का दौरा करेंगे, जहां वे यूरेशियन आर्थिक संघ (ईएईयू) के देशों और इंडोनेशिया के बीच एक मुक्त व्यापार क्षेत्र के निर्माण पर एक समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। इंडोनेशिया के अर्थव्यवस्था मंत्री एयरलांगा हार्टार्टो ने बुधवार को यह जानकारी दी।
श्री सुबियांटो के साथ एक बंद बैठक के बाद इंडोनेशियाई समाचार पोर्टल ‘टेम्पो’ ने हार्टार्टो के हवाले से कहा, “राष्ट्रपति जून में रूस का दौरा करेंगे। मुझे उम्मीद है कि इस यात्रा के दौरान समझौते पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं।”
हार्टार्टो ने कहा कि रूस और इंडोनेशिया 14-15 अप्रैल को जकार्ता में व्यापार, आर्थिक और तकनीकी सहयोग पर संयुक्त आयोग की बैठक आयोजित करेंगे।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button