‘आमी डाकिनी’ का हिस्सा बनकर रोमांचित है हितेश भारद्वाज…
‘आमी डाकिनी’ का हिस्सा बनकर रोमांचित है हितेश भारद्वाज…

मुंबई, 30 जून । अभिनेता हितेश भारद्वाज सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो ‘आमी डाकिनी’ का हिस्सा बनकर रोमांचित हैं।
शो आमी डाकिनी ,अपनी रोमांचक कहानी और अप्रत्याशित मोड़ों के कारण पहले ही दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। कोलकाता की खूबसूरत पृष्ठभूमि पर आधारित यह शो चैनल की गूढ़ और रोमांचकारी कहानियों की वापसी का प्रतीक है , बिल्कुल वैसी ही रहस्यमयी अनुभूति जो एक समय पर उनके प्रतिष्ठित शो ‘आहट’ की पहचान थी। इस शो में हितेश भारद्वाज आयान की भूमिका में, शीन दास डाकिनी के रूप में और राची शर्मा एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आ रही हैं।
हितेश भारद्वाज ने अपने उत्साह को साझा करते हुए कहा, “‘आहट’ बचपन की एक आदत थी। उसकी खामोशी और अचानक आने वाली सिहरन में कुछ ऐसा था जो मुझे अपनी ओर खींचता था। डर लगता था, लेकिन देखना बंद नहीं कर सकता था।मुझे याद है कि मैं इसे अपने कजिन्स के साथ देखता था ।हम सब एक कंबल के नीचे दुबककर बहादुरी का दिखावा करते, लेकिन हर छोटी आवाज़ पर चौंक जाते थे। वो यादें आज भी ताजा हैं।”
हितेश ने कहा, “अब उस दुनिया का हिस्सा बनना, जिसमें वही रहस्य और ऊर्जा हो, एक सपना सच होने जैसा है। मैं उस बच्चे से, जो सोफे पर बैठकर डरते हुए शो देखता था, अब उस शो का हिस्सा बन गया हूं। यह सिर्फ एक भूमिका नहीं है।यह मेरे लिए व्यक्तिगत है। मेरा किरदार ‘आयान’ एक गहराई भरा इंसान है, जो तर्क और भावना, लॉजिक और विश्वास के बीच फंसा हुआ है। उसे निभाना मतलब उन डरावने पहलुओं से जूझना, जो दिखते नहीं,जैसे भावनात्मक डर, अंदरूनी संघर्ष। और यही उसे असल बनाता है।”
‘आमी डाकिनी’, सोमवार से शुक्रवार रात 8:00 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनीलिव पर प्रसारित होता है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट