अमेरिकी बमवर्षक मध्य पूर्व में पहुंचा…
अमेरिकी बमवर्षक मध्य पूर्व में पहुंचा…
वाशिंगटन, 03 नवंबर । अमेरिकी बमवर्षक विमान बी-52 पश्चिम एशिया में पहुंच गया है।
अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने यह जानकारी दी है।
इससे पहले अमेरिका के रक्षा विभाग कहा था कि अमेरिका ने पश्चिम एशिया में एक विध्वंसक, बमवर्षक और लड़ाकू विमान भेजे हैं। रक्षा विभाग ने कहा था कि ये बल आने वाले महीनों में इस क्षेत्र में पहुंचने लगेंगे, जबकि विमानवाहक पोत यूएसएस अब्राहम लिंकन के नेतृत्व में वाहक हमला समूह प्रस्थान करने की तैयार है।
सेंटकॉम ने एक्स पर कहा, “मिनोट एयर फोर्स बेस के पांचवें बम विंग से बी-52 स्ट्रैटोफोर्ट्रेस रणनीतिक बमवर्षक जिम्मेदारी वाले अमेरिकी सेंट्रल कमांड क्षेत्र में पहुंचे।”
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने ईरान को चेतावनी दी है कि ईरान की ओर से किये जाने वाले हमले की स्थिति में वह इजरायल को जवाब देने से नहीं रोक पाएगा।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट