अमेरिका में भारतीय नागरिक ने बाल यौन शोषण सामग्री रखने का आरोप स्वीकार किया….

अमेरिका में भारतीय नागरिक ने बाल यौन शोषण सामग्री रखने का आरोप स्वीकार किया….

वाशिंगटन,। अमेरिका में भारत के एक नागरिक ने बाल यौन शोषण सामग्री रखने के आरोप स्वीकार कर लिए हैं। एक वकील ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी अब्दुल रऊफ शेख को अधिकतम 20 वर्ष कारावास की सजा सुनाई जा सकती है और 250,000 अमेरिकी डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

अदालती दस्तावेजों के अनुसार शेख पहले ‘कार्निवल क्रूज लाइन्स’ नामक कंपनी में कार्यरत था। अमेरिकी आंतरिक सुरक्षा विभाग के विशेष एजेंटों को न्यू ऑरलीन्स के एराटो स्ट्रीट क्रूज टर्मिनल में शेख के पास बाल यौन शोषण से जुड़ी सामग्री मिली थी, जिसके बाद उसे जुलाई 2024 में गिरफ्तार कर लिया गया था। न्यू ऑरलीन्स में 16 अप्रैल को उसे सजा सुनाई जाएगी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button