अमेरिका में बंदूकधारी ने पुलिस अधिकारी समेत चार की जान ली, खुद को भी उड़ा लिया…

अमेरिका में बंदूकधारी ने पुलिस अधिकारी समेत चार की जान ली, खुद को भी उड़ा लिया…

न्यूयॉर्क, 30 जुलाई । न्यूयॉर्क शहर के मिडटाउन मैनहट्टन में सोमवार शाम को एक भीषण गोलीबारी की घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) का अधिकारी भी शामिल है। यह घटना 345 पार्क एवेन्यू में स्थित एक 44 मंजिला ऑफिस बिल्डिंग में हुई, जिसमें ब्लैकस्टोन, केपीएमजी और नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) जैसे प्रमुख संगठनों के कार्यालय हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध की पहचान नेवादा निवासी शेन तमुरा के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी के बाद तमुरा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शेन तमुरा के शव से पुलिस को एक पहचान पत्र मिला, जिसमें लास वेगास का कन्सील्ड कैरी परमिट भी शामिल था। जांच से जुड़े दो अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वह संदिग्ध व्यक्ति घटनास्थल पर मृत मिला।

क्या है पूरा मामला?
यह गोलीबारी पार्क एवेन्यू की एक बहुमंजिला ऑफिस बिल्डिंग में शाम करीब 6:30 बजे हुई, जहां अमेरिका की कुछ शीर्ष वित्तीय कंपनियों और नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) के दफ्तर भी मौजूद हैं। न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट (एफडीएनवाई) के अनुसार, गोली लगने की सूचना मिलने के बाद आपातकालीन टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं।

घटना के चश्मदीद
घटना के वक्त बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर एक प्रजेंटेशन देख रहीं जेसिका चेन ने ABC न्यूज को बताया, “हमने पहली मंजिल से तेजी से कई गोलियों की आवाजें सुनीं। उसके बाद हम सब लोग एक कॉन्फ्रेंस रूम में भागे और दरवाजे के सामने टेबल लगाकर खुद को अंदर बंद कर लिया।” उन्होंने कहा, “हम सब बहुत डरे हुए थे। मैंने अपने माता-पिता को मैसेज भेजा कि मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं।”

प्रशासन की प्रतिक्रिया
न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि कई लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस बिल्डिंग की हर मंजिल की तलाशी ले रही है और जो लोग अंदर हैं उन्हें वहीं रुकने की अपील की गई है। एडम्स ने यह भी कहा कि वे घायलों और मृतकों के परिवारों से मिलने अस्पताल जा रहे हैं।

घटनास्थल का माहौल
स्थानीय टीवी फुटेज में लोगों को बिल्डिंग से हाथ ऊपर करके बाहर निकलते हुए देखा गया। यह बिल्डिंग ब्लैकस्टोन और आयरलैंड के वाणिज्य दूतावास के ऑफिस का भी हिस्सा है। पास की एक बिल्डिंग में काम कर रहे कुछ फाइनेंस वर्कर पास के रेस्टोरेंट से खाना ले रहे थे, जब उन्होंने गोलियों की आवाज सुनी और लोगों को भागते हुए देखा। एक चश्मदीद अन्ना स्मिथ ने कहा, “एकाएक अफरा-तफरी मच गई। हम सभी वापस ऑफिस बिल्डिंग में घुस गए और दो घंटे तक अंदर ही रहे, जब तक पुलिस ने बाहर आने की इजाजत नहीं दी।”

हमलावर ने बाद में 33वीं मंजिल पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि तमुरा अकेले काम कर रहा था और उसकी पहचान उसके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर की गई। इस गोलीबारी का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर 33वीं मंजिल पर क्यों गया और क्या उसका कोई विशेष लक्ष्य था। जांचकर्ता तमुरा के वाहन तक पहुंचे, जिसमें से वह अकेले निकला था।

सुरक्षा और परिवहन पर असर
घटना स्थल ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल से कुछ ही दूरी पर है और सेंट पैट्रिक कैथेड्रल के पास स्थित है। न्यूयॉर्क सिटी के इमरजेंसी मैनेजमेंट अलर्ट सिस्टम ने इलाके में ट्रैफिक जाम, रोड ब्लॉकेज और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवाओं में रुकावट की चेतावनी जारी की है। दिलचस्प बात यह है कि जुलाई के अंत तक न्यूयॉर्क शहर में पिछले कुछ दशकों की तुलना में सबसे कम हत्या और गोलीबारी की घटनाएं दर्ज की गई हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button