अमेरिका के ऊपरी मध्य-पश्चिम भाग ओलावृष्टि एवं तूफान से प्रभावित, शक्तिशाली बवंडर की आशंका…

अमेरिका के ऊपरी मध्य-पश्चिम भाग ओलावृष्टि एवं तूफान से प्रभावित, शक्तिशाली बवंडर की आशंका…

मिनियापोलिस (अमेरिका), 30 अप्रैल । अमेरिका के मध्य पश्चिम में बिजली की चमक एवं ओलावृष्टि के साथ सोमवार को तूफान आया और शक्तिशाली बवंडर आने की आशंका है।

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि सबसे अधिक जोखिम दक्षिणी मिनेसोटा के कुछ हिस्सों में है जिसमें मिनियापोलिस क्षेत्र, उत्तरी आयोवा और पश्चिमी विस्कॉन्सिन शामिल हैं। इन इलाकों में एक से पांच के पैमानों के अनुसार स्तर-चार का जोखिम है।

ओक्लाहोमा के नॉर्मन में तूफान पूर्वानुमान केंद्र के मौसम वैज्ञानिकों ने कहा, ‘‘सबसे खतरनाक मौसम दोपहर और शाम के समय रहने की आशंका है। शक्तिशाली बवंडर आने की आशंका इस समय सबसे अधिक है। बड़े से लेकर बहुत बड़े ओले गिरने और तेज हवाएं चलने की भी आशंका है जिनसे नुकसान होने का खतरा है।’’

मिनियापोलिस क्षेत्र के मौसम सेवा कार्यालय ने बताया कि तूफान की प्रकृति को देखते हुए ईएफ-2 या उससे अधिक तीव्रता वाला बवंडर आने की आशंका है। ईएफ-2 बवंडर को उन्नत फुजिता पैमाने (एन्हांस्ड फुजिता स्केल) पर एक शक्तिशाली बवंडर के रूप में वर्गीकृत किया जाता है जिसमें हवा की गति 111 से 135 मील प्रति घंटे तक होती है।

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने सोमवार दोपहर को बताया कि उन्हें मिनेसोटा के फेयरमोंट से पश्चिम की ओर एक बवंडर देखे जाने की सूचना मिली है। मिनेसोटा मिनियापोलिस के दक्षिण-पश्चिम में है। किसी प्रकार का नुकसान होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button