अतीक अहमद को पुलिस मुठभेड़ में मारने वाले के लिए ‘स्वर्ग का द्वार खुल जाएगा’ : भाजपा के पूर्व सांसद.

अतीक अहमद को पुलिस मुठभेड़ में मारने वाले के लिए ‘स्वर्ग का द्वार खुल जाएगा’ : भाजपा के पूर्व सांसद.

बलिया (उत्तर प्रदेश),। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने रविवार को एक बेहद विवादित बयान में कहा कि माफिया—राजनेता अतीक अहमद को जेल से निकाल कर पुलिस मुठभेड़ में मार डालना चाहिये और जो भी पुलिस अधिकारी यह काम करेगा उसके लिए ‘स्वर्ग का द्वार’ खुल जाएगा।

गौरतलब है कि यह विवादित बयान आने से महज कुछ ही दिन पहले ही पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले के प्रमुख गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में अभियुक्त अहमद के दो कथित सहयोगियों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ों में मार गिराया है।

एक ओर जहां पुलिस का कहना है कि उसने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायी हैं, वहीं विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इसपर आशंका जतायी है।

प्रयागराज में पिछले महीने उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले का जिक्र करते हुए मऊ जिले की घोसी सीट से भाजपा के पूर्व सांसद राजभर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘अतीक अहमद ने जेल में रहते हुए षड्यंत्र करके (उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की) हत्या करायी है। अतीक अहमद ने सैकड़ों लोगों की हत्या की है। गरीबों की जमीनों पर जबरन कब्जा किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अतीक अहमद को आज मुठभेड़ में मारे जाने का भय है। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल सभी शूटरों (शॉर्प शूटर) का एनकाउंटर (मुठभेड़ में मारा जाना) होना चाहिए। अतीक अहमद को भी जेल से निकाल कर मुठभेड़ में मार देना चाहिए।’’

पूर्व सांसद राजभर ने यह भी कहा, ‘‘जो अधिकारी अतीक अहमद को मुठभेड़ में मारेगा, भविष्य में उसके लिये स्वर्ग का दरवाजा खुल जाएगा।”

अतीक अहमद हाल ही में अपनी जान को खतरा बताते हुए उच्चतम न्यायालय भी पहुंचे हैं।

एक याचिका में अहमद में आशंका जतायी है कि उत्तर प्रदेश पुलिस उमेश पाल हत्या कांड में उसकी हिरासत मांगेगी और अहमदाबाद जेल से प्रयागराज ले जाते हुए रास्ते में फर्जी मुठभेड़ में उसे मार देगी।

पुलिस ने अहमद के साथ-साथ उसके परिवार के लोगों को भी उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाया है।

भविष्य में अतीक अहमद के बेटे को फर्जी मुठभेड़ में मार दिए जाने की सपा के महासचिव रामगोपाल यादव की आशंका के संबंध में भी राजभर से सवाल किया गया।

इसपर भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘‘राम गोपाल यादव ने अपनी सरकार में इन अपराधियों को जन्म दिया। अपराध करना सिखाया। वह आज भी इन अपराधियों के समर्थन में बोल रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव का परिवार ‘‘ऐसे तत्वों को बढ़ावा देता है’’ और उन्होंने सपा के नेताओं पर ‘‘हत्याओं का व्यापारी’’ होने का आरोप लगाया।

पूर्व सांसद ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘‘अपराधियों का साथी’’ बताया और कहा कि उन्हें तो बहुत पहले ही जेल चले जाना चाहिए था।

उन्होंने आरोप लगाया कि ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे व्यापारियों तथा चिकित्सकों से धन उगाही कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वे पुलिस की सुरक्षा में ये अपराध कर रहे हैं। अगर इस समय सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो निकट भविष्य में प्रयागराज जैसी और घटनाएं होने की आशंका है।’’

गौरतलब है कि सुभासपा ने सपा के साथ गठबंधन तोड़ दिया है और भाजपा की ओर बढ़ती दिख रही है।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button