अंतिम रेड तक के रोमांच में दबंग दिल्ली और गुजरात जाएंट्स ने खेला सीजन का छठा टाई

अंतिम रेड तक के रोमांच में दबंग दिल्ली और गुजरात जाएंट्स ने खेला सीजन का छठा टाई

नोएडा, । दबंग दिल्ली केसी और गुजरात जाएंट्स ने बुधवार को प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 65वें मैच में अंतिम रेड के रोमांच के बाद 39-39 स्कोर के साथ मुकाबला समाप्त किया। यह इस सीजन का छठा टाई मैच रहा। बहरहाल, चोट से उबरकर लौटे नवीन ने पहली ही रेड पर अंक लिया। उनकी वापसी का जश्न मना रही दिल्ली ने जल्द ही गुजरात को सुपर टैकल सिचुएशन में डाला और फिर फिर ऑलआउट करते हुए 10-2 की लीड ले ली। आलइन के बाद संदीप ने गुमान का शिकार किया और फिर आशू ने बोनस के साथ करियर के 600 रेड प्वाइंट पूरे किए।

इस बीच प्रतीक ने सुपर रेड के साथ गुजरात को वापसी की राह दिखाई। फिर हिमांशु ने आशू को लपक खाता खोला। 10 मिनट के बाद दिल्ली 12-7 से आगे थे, लेकिन उनके लिए सुपर टैकल आन था। नवीन और फिर विनय ने ब्रेक के बाद दो मौकों पर ऑलआउट टाला, लेकिन प्रतीक ने दो रेड में चार अंक निकालकर दिल्ली को पहली बार ऑलआउट कर स्कोर 14-16 कर दिया। जीतेंद्र ने आशू को लपक परतीक को रिवाइव करा लिया। फिर मोहित ने नवीन को लपक दिल्ली को बड़ा झटका दिया। प्रतीक डू ओर डाई रेड पर लपके गए। इस तरह दिल्ली ने 20-17 की लीड के साथ पाला बदला। हाफटाइम के बाद दिल्ली ने सात मिनट में फिर से गुजरात को ऑलआउट कर 28-21 की लीड ले ली। आलइन के बाद प्रतीक ने आशीष और गौरव को बाहर कर इस सीजन का पहला सुपर-10 पूरा किया और फिर नबी ने नवीन को लपक फासला पांच का कर दिया।

अब दिल्ली के लिए सुपर टैकल आन था। प्रतीक ने संदीप को आउट कर 30 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 26-29 कर दिया। ब्रेक के बाद गुजरात ने दिल्ली को दूसरी बार ऑलआउट कर स्कोर 31-31 कर दिया और फिर गुजरात ने लगातार दो अंक के सात 33-31 की लीड ले ली। फिर प्रतीक ने संदीप और गौरव का शिकार कर फासला 5 का किया। नवीन ने इसे दो का कर दिया। अब ढाई मिनट का खेल बचा हुआ था। चार के डिफेंस में परतीक रेड ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ गुजरात को 37-33 से आगे कर दिया, लेकिन नवीन ने मल्टी प्वाइंट के साथ इसका जवाब देकर फासला फिर दो का कर दिया। नवीन ने इसके बाद फासला 1 का कर दिया। फिर आशीष ने प्रतीक को सुपर टैकल कर दिल्ली को 38-37 की लीड दिला दी। चार के डिफेंस में हिमांशु ने एक अंक लेकर स्कोर बराबर कर दिया। फिर मैच की अंतिम रेड पर आशू गए, लेकिन लपक लिए गए। साथ ही एक डिफेंडर भी आउट ऑफ बाउंड हुआ। इस तरह सीजन-11 ने छठा टाई मुकाबला देखा।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button