होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीज़ों को योग कराएगी दिल्ली सरकार
होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीज़ों को योग कराएगी दिल्ली सरकार
नई दिल्ली, 11 जनवरी। दिल्ली सरकार ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीज़ों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए योग कराने का निर्णय लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका एलान करते हुए मंगलवार को कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीज़ों के लिए हर रोज आठ क्लासेस होंगी। सुबह छह बजे से 11 बजे तक पाँच घंटे और शाम चार बजे से सात बजे तक तीन घंटे योग कराए जाएँगे। योग इंस्ट्रक्टर लोगों को योगा करना सिखाएंगे। इसमें 40 हजार लोग एक साथ योगा कर सकेंगे। योगा कक्षाएँ कल से शुरू हो जाएंगी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
कोरोना के 2857 नए मामले, सक्रिय मरीज ग्यारह हजार के करीब पहुंचे
उन्होंने कहा कि प्रत्येक कक्षा में 15 मरीज़ होंगे ताकि इंस्ट्रक्टर सभी को समुचित समय देकर योग और प्राणायाम करा सकें। होम आइसोलेशन में जो लोग हैं उन्हें एक लिंक रजिस्ट्रेशन करने के लिए भेजा जाएगा। लिंक पर क्लिक करके वो बता सकते हैं कि कितने बजे योगा करना चाहेंगे? उन्होंने कहा कि जो लोग होम आइसोलेशन में हैं उनके लिए आज हम एक अद्भुत कार्यक्रम लेकर आए हैं। योगा-प्राणायाम से इम्युनिटी बहुत बढ़ती है। मैं ये तो नहीं कहता कि योगा कोरोना की काट है लेकिन उससे लड़ने की हमारे शरीर की क्षमता बढ़ जाती है। श्री केजरीवाल ने कहा कि आज सबके पास लिंक चले जाएंगे और कल से योगा कक्षाएँ शुरू हो जाएंगी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
डीडीएमए ने निजी दफ़्तरों को बंद करने का दिया आदेश