हुक्का बेचने और कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कैफे मालिक और प्रबंधक गिरफ्तार
हुक्का बेचने और कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कैफे मालिक और प्रबंधक गिरफ्तार
नई दिल्ली, 08 नवंबर। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में स्थित एक कैफे-सह-बार के मालिक और प्रबंधक को कथित तौर पर पीने के लिए ग्राहकों को हुक्का परोसने और कोविड दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इस मामले में कैफे के मालिक रॉबिन और प्रबंधक आदित्य सुखराम चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 13 हुक्के और ग्राहकों को दी गई उसकी 32 रसीद बरामद की है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
जमीनी विवाद में बुजुर्ग महिला की हत्या पुत्रवधु व समधि पर लगा हत्या का आरोप
पुलिस ने बताया कि शनिवार को लाजपत नगर पुलिस के एक दल ने गश्त लगाने के क्रम में डिफेन्स कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे स्थित ‘अंडरपास कैफे कोर्टयार्ड’ में औचक निरीक्षण किया।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) ईशा पांडेय ने कहा, “जब हमारा दल घटनास्थल पर पहुंचा तो उन्होंने पाया कि बार के सदस्य ग्राहकों को हुक्का पेश कर रहे थे। सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया गया था और कोविड दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया गया। जांच के दौरान, कैफे से 13 हुक्के जब्त किए गए।” उन्होंने कहा कि सरिता विहार के निवासी रॉबिन (32) और आदित्य सुखराम चौधरी (40) को गिरफ्तार किया गया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
जमीनी विवाद में बुजुर्ग महिला की हत्या पुत्रवधु व समधि पर लगा हत्या का आरोप