हिंदी दिवस पर योगी का आह्वान: हिंदी को विश्व ग्राम की भाषा बनाने का प्रण लें
हिंदी दिवस पर योगी का आह्वान: हिंदी को विश्व ग्राम की भाषा बनाने का प्रण लें
लखनऊ, 10 जनवरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनायें देते हुये प्रदेशवासियों से हिंदी को विश्वग्राम की भाषा बनाने का प्रण लेने का आह्वान किया है। योगी ने सोशल मीडिया पर जारी अपने संदेश में कहा, “सभी प्रदेशवासियों व हिंदी प्रेमियों को ‘विश्व हिंदी दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं” उन्होंने कहा, “विश्व की समृद्धतम भाषाओं में अग्रणी हिंदी, हमारी राष्ट्रीय एकता की प्रतीक है। यह हमें विविधता में एकत्व का बोध कराती है। आइए, आज हम सभी हिंदी को विश्व ग्राम की भाषा बनाने का प्रण लें।” उल्लेखनीय है कि हिंदी दुनिया की सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में शुमार है। हिंदी को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाने के लिये हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाते हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
लकड़ी गोदाम में आग