हथियार, गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद

कर्बी आंगलोंग में हथियार, गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद

दीफू, 23 जनवरी। असम के कर्बी आंगलोंग जिले के वन क्षेत्र से हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि ये हथियार आतंकवादी संगठन केडीएलएफ के होने का संदेह है। उन्होंने बताया कि हथियार और गोला-बारूद दीफू-लुमडिंग रोड के पास एक वनस्पति उद्यान के पीछे जंगल में जमीन के नीचे छिपा कर रखे गए थे।

दीफू पुलिस थाने के प्रभारी जे एस खोबुंग ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हथियार एवं गोला-बारूद कर्बी डेमोक्रेटिक लिबरेशन फ्रंट (केडीएलएफ) के स्वयंभू मुखिया जैकसन रोंगहांग ने वहां छिपाए थे। पिछले साल दिसंबर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में रोंगहांग की मौत हो गई थी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मतदाता चुनाव में निर्भीक होकर करे मतदान:शुभम तोदी

उन्होंने बताया कि पुलिस हथियारों की बरामदगी के लिए इलाके में तलाश कर रही थी और अंतत: शनिवार दोपहर उसने जखीरा बरामद कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि जब्ती के सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

जखीरे में प्वाइंट 22 राइफल, प्वाइंट 303 राइफल, एक देसी तमंचा, बहुत सारे हथगोले और डेटोनेटर, मैगजीन तथा अलग-अलग किस्म के विस्फोटक मिले हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

चुनाव आयोग ने उप्र में तीन डीएम और दो कप्तान हटाये

Related Articles

Back to top button