स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के रंग मे रंगा हाटा शहर व गाँव..
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के रंग मे रंगा हाटा शहर व गाँव..

कुशीनगर, 16 अगस्त । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के हाटा में भारत की आजादी के 75 वीं बार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर देश के नागरिक आजादी का जश्न मना रहे है। तथा सरकार के फरमान पर गांव व शहर के हर घरों पर तिरंगा के रंग मे गांव व शहर रंगा हुआ हैअमृत महोत्सव के क्रम मे बिशेष रुप मे राष्ट्रीय ध्वज हाटा कैम्प कार्यालय पर भाजपा नेता श्रीराम मद्धेशिया ने झण्डारोहण किया तथा शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। इसी तरह श्रीमती मालती देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर प्रधान प्रतिनिधी छोटेलाल कुशवाहा। के टी एस बोर्डिंग स्कूल कप्तान गंज मे प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रजापति ने ध्वजारोहण किया एवं आरसी राव चिल्ड्रेन एकेडमी पुरैनी व बाबासाहब डा भीमराव अंबेडकर बसंतपुर प्रतिमा के समक्ष पूर्व प्रधान भगवन्त यादव पत्रकार ने ध्वजारोण किया तथा पंचायतभवन व प्राथमिक विद्यालय पचार पर प्रधान प्रतिनिधी छोटेलाल यादव पंचायत भवन सिधावे व प्राथमिक विद्यालय बसन्तपुर मे ग्राम प्रधान भगमानी देवी ने ध्वज फहराया इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी चिकित्साधिकारी शेषकुमार विश्वकर्मा तथा पंचायत भवन अडरौना व प्राथमिक बिद्यालय अडरौना पर ग्राम प्रधान कमलेश यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा झण्डारोहण समारोह मे राष्ट्रीय गीत संगीत नाटक व कार्यक्रम सम्पन्न हुये।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट