स्कूल में आरओ लगवाने की मांग

स्कूल में आरओ लगवाने की मांग

नोएडा, 09 दिसंबर। नोएडा आपके द्वार अभियान के तहत गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण की टीम गांव सुल्तानपुर पहुंची। यहां पर ग्रामीणों के बीच बैठकर प्राधिकरण के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण का आश्वासन देने के साथ ही गांव में हुए विकास कार्यों के संबंध में भी उन्हें जानकारी दी। ग्रामीणों ने प्राधिकरण के अधिकारियों से मांग की कि गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए आरओ लगवाया जाए, जिससे उन्हें पीने के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मृत मिला लापता हुआ पांच वर्षीय बच्चा, एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया

इसके अलावा गांव की सीवर लाइन को साफ कराने के साथ ही टूटे पड़े सीवर के ढक्कनों को बदलवाया जाए। गांव के सामुदायिक केन्द्र में पानी और बिजली की व्यवस्था हो तथा दस प्रतिशत आबादी के प्लाटों की समस्या का समाधान किया जाए। गांव की सड़कों और गांव से बाहर की सड़कों का आरसीसी से निर्माण कराया जाए, गांव में स्थित डिस्पेंसरी क्षतिग्रस्त है, जिसकी मरम्मत कराई जाए। प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि गांव में 2.23 करोड़ के कार्य कराये जा चुके हैं, 1.49 करोड़ के कार्य चल रहे हैं तथा 42 लाख के कार्य प्रस्तावित हैं। उनके गांव में 264 एलईडी लाइटें लगवाई गईं हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

माली विस्फोट में संयुक्त राष्ट्र के 7 शांति सैनिक मारे गए

Related Articles

Back to top button