सोसाइटी के पार्किंग एरिया को बनाया गया कूड़ाघर, लोग परेशान
सोसाइटी के पार्किंग एरिया को बनाया गया कूड़ाघर, लोग परेशान
ग्रेटर नोएडा, 23 नवंबर। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित मेफेयर रेजिडेंसी सोसाइटी में डी टावर के पार्किंग एरिया को कूड़ाघर बना दिया गया है। बिल्डर घरों से निकलने वाले कूड़े को पार्किंग एरिया में एकत्र कर रहा है, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। इसे लेकर निवासी कई बार प्राधिकरण में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनाने को तैयार नहीं है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
बसपा सरकार में किये गए कार्यों को रूप बदलकर पेश कर रहीं दूसरी पार्टियां : मायावती
सोसाइटी निवासी प्रतीक बैजल ने बताया कि सोसाइटी में करीब 50 से अधिक परिवार रह रहे हैं। डी टावर के पार्किंग एरिया में पिछले 15 दिन से कूड़ा एकत्र किया जा रहा है। इसकी वजह से आने और जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। इसे लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनाने को तैयार नहीं है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
राकांपा नेता शशिकांत शिंदे के समर्थकों ने पार्टी के सतारा स्थित कार्यालय पर किया पथराव