सेल्वागनबेथी, सुष्मिता देव ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
सेल्वागनबेथी, सुष्मिता देव ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को नवनिर्वाचित सदस्यों एस सेल्वागनबेथी और सुष्मिता देव को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी।
सेल्वागनबेथी पुडुचेरी से जबकि सुष्मिता पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुई हैं। सेल्वागनबेथी ने तमिल में और सुष्मिता ने बांग्ला में शपथ ग्रहण की। सदस्यों द्वारा लगातार विभिन्न भारतीय भाषाओं में शपथ लेने और सदन में होने वाली चर्चा में भाग लेने का उल्लेख करते हुए नायडू ने कहा, ”यह राज्यसभा की भावना के अनुकूल है।”
उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि वह अपनी अपनी भाषाओं का इस्तेमाल करें और 22 निर्धारित भाषाओं में अनुवाद की सुविधा का लाभ उठाएं। शपथ ग्रहण समारोह में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, राज्यसभा के महासचिव पी पी के रामाचार्युलु और सचिवालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
महिला से बलात्कार और फिर उसकी हत्या करने के आरोप में लकड़ी का व्यापारी गिरफ्तार