सुभासपा और सपा गठबंधन की सरकार बनी तो घरेलू बिजली 300 यूनिट मुफ्त : शशि

सुभासपा और सपा गठबंधन की सरकार बनी तो घरेलू बिजली 300 यूनिट मुफ्त : शशि

वाराणसी, 30 जनवरी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ,समाजवादी पार्टी के गठबंधन के साथ प्रदेश के सभी 403 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ रही है। सुभासपा दो दर्जन सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी,यह आपसी तालमेल है। बनारस जिले में पार्टी दो सीट अजगरा और शिवपुर बाकी 6 सीट पर गठबंधन के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। रविवार को पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह ने नदेसर पीसीएफ प्लाजा कैंप कार्यालय में ये जानकारी पत्रकारों को दी। शशि प्रताप ने बताया कि सुभासपा का मतलब शुभ सपा है। उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने पर घरेलू बिजली 300 यूनिट मुफ्त गरीबों को देने के लिए हम बचनबद्ध है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मानसिक रूप से कमजोर महिला से दुष्कर्म करने वाले पुलिसकर्मी को अदालत ने दोषी करार दिया

सरकार बनने के 06 महीने में ही जातिवार जनगणना शुरू हो जायेगी। गरीबों का इलाज सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में मुफ्त में हो इसका कानून बनाएगी। शिक्षा अनिवार्य होगा, सभी के बच्चे स्कूल जायेंगे। सरकारी और प्राइवेट स्कूल का एक मानक तय किया जाएगा । प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि महिला बेटी की सुरक्षा के लिये महिला पुलिस,थाना को बढ़ाया जाएगा। किसान के लिए खाद पर सब्सिडी की व्यवस्था कर सस्ता तथा न्यूनतम मूल्य पर सिचाई के लिये बिजली दी जायेगी। एक सवाल के जवाब में शशि प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा ने हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज में सफर कराने के वादे कर लोगों को धोखा दिया। भाजपा के कार्यकर्ता खुद हवाई चप्पल पर आ गए।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

सड़क हादसे में पति-पत्नी और पुत्री की मौत

Related Articles

Back to top button