सीबीआई ने रिश्वत मामले में पुलिस के एएसआई को गिरफ्तार किया
सीबीआई ने रिश्वत मामले में दिल्ली पुलिस के एएसआई को गिरफ्तार किया
नई दिल्ली, 19 जनवरी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित रिश्वत मामले में सुल्तानपुरी थाना में तैनात दिल्ली पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एएसआई कुलदीप सिंह और एक बिचौलिया भगत लाल को सीबीआई ने एक व्यक्ति की शिकायत पर गिरफ्तार किया। इस व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि उसके भाई और भतीजे से संबंधित मामले में जांच कर रहे एएसआई ने दोनों को गिरफ्तार नहीं करने के एवज में शिकायतकर्ता से 40,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
वरुण धवन जब भीड़ के पीछे से मंच पर खींच लाए थे अपने ड्राइवर को
सीबीआई के प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा, ‘‘आरोपी (सिंह) ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की… आरोपी ने शिकायतकर्ता को यह रकम थाना के सामने चाय की दुकान चला रहे व्यक्ति को देने का निर्देश दिया।’’
अधिकारियों ने बताया कि आरोपों की पुष्टि के बाद सीबीआई अधिकारियों की एक टीम ने छापेमारी की और सिंह के निर्देश पर शिकायतकर्ता से कथित तौर पर 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए लाल को गिरफ्तार कर लिया।
जोशी ने कहा, ‘‘आरोपी के परिसरों की तलाशी ली गई। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को दिल्ली की संबंधित अदालत में पेश किया जाएगा।’’
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
जब बैट लेकर मैदान में उतरे विक्की कौशल, खूब लगाए चौके-छक्के