सांड के हमले में किसान की मौत

सांड के हमले में किसान की मौत

एटा (उत्तर प्रदेश), 09 नवंबर। एटा जिले के पिलुआ क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक सांड के हमले में एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि 65 वर्षीय किसान बनवारी लाल बमनई गांव से भोपालपुर गांव आ रहा था, तभी गांव के किनारे स्थित तालाब के पास एक सांड ने उस पर हमला कर दिया जिससे वह तालाब में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे किसान के परिजनों तथा ग्रामीणों ने उसे तालाब से बाहर निकाल कर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

अलपन बंद्योपाध्याय को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में तीन गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button