समय पर इलाज नहीं होने के कारण बच्ची की मौत, पिता, इमाम हिरासत में
समय पर इलाज नहीं होने के कारण बच्ची की मौत, पिता, इमाम हिरासत में
तिरुवनंतपुरम, 03 नवंबर। केरल के कन्नौर में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसमें एक बच्ची को समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई। इस मामले में बच्ची के पिता और एक इमाम को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
लड़की पिछले तीन दिनों से बुखार से पीड़ित थी और उसने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी, लेकिन उसके पिता सथार ने उसे डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय इमाम उवैज से संपर्क किया, जिसने प्रार्थना करना शुरू कर दिया और उसे आशीर्वाद दिया।
रविवार को जब फातिमा की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। फातिमा के एक रिश्तेदार ने कहा कि इमाम कह कर रहे थे कि दवाएं नहीं लेनी चाहिए, बल्कि नमाज अदा करनी चाहिए। रिश्तेदार ने यह भी कहा कि वह कोविड के टीके के भी खिलाफ थे। इस सूचना पर पुलिस ने मौत का मामला दर्ज कर सथर व उवैज को गिरफ्तार कर लिया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
बार बार ससुराल आने पर साले ने जीजा को पीट पीट कर मार डाला