सबरीमला में श्रद्धालु ‘ ई-हुंडी’ में कर सकेंगे डिजिटल दान

सबरीमला में श्रद्धालु ‘ ई-हुंडी’ में कर सकेंगे डिजिटल दान

सबरीमला (केरल), 01 दिसंबर। केरल के सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर की वार्षिक तीर्थ यात्रा जारी पर है और इसी बीच मंदिर के प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालने वाले त्रावणकोर देवास्वम बोर्ड ने श्रद्धालुओं द्वारा ऑनलाइन माध्यम से दान देने की व्यवस्था की हैं। इसके तहत मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक हुंडी ‘ ई कणिक्का’ की व्यवस्था की गई है। मंदिर प्रबंधन ने पिछले साल आधिकारिक बैंकर धनलक्ष्मी बैंक से साथ मिलकर डिजिटल दान प्राप्त करने की व्यवस्था की थी और इस साल भी उसी तरह की व्यवस्था की गई है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

श्रद्धालु मंदिर में गूगल पे के जरिये ऑनलाइन दान कर सकते हैं और इसके लिए सन्निधाम, मंदिर परिसर और नीलक्कल में क्यूआर कोड प्रदर्शित किए गए हैं। बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी वी कृष्णकुमार वरियर ने बताया, ”विभिन्न स्थानों पर 22 क्यूआर कोड प्रदर्शित किए गए हैं और श्रद्धालु गूगल पे के लिए समर्पित नंबर के जरिये भी ‘कणिक्का’में दान कर सकते हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button