संसद हमले की 20वीं बरसी पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
संसद हमले की 20वीं बरसी पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
गाजियाबाद। केंद्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव ऑनलाइन आयोजित किया गया। यह परिषद का कोरोना काल में 327वां वेबिनार था। इस दौरान संसद हमले की 20वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। केंद्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि भारत के वीर सिपाहियों ने अपनी जान पर खेल कर 13 दिसंबर यानी आज के दिन संसद की
गरिमा की रक्षा की थी। उन शहीद सिपाहियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि आंतकवाद समूची मानवता के लिए खतरा है। इसका उपचार आवश्यक है। देश के स्वतंत्रता संग्राम में आर्य समाज का भी योगदान रहा। मुख्य अतिथि रेणु घई व अध्यक्ष रजनी गर्ग ने भी आर्य समाज के योगदान की चर्चा करते हुए शहीदों को नमन किया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
चीनी नागरिक का महिला सहकर्मी से दुष्कर्म का प्रयास