श्रीलंका में दो महीने के दौरान 2.24 करोड़ डॉलर की आपराधित सम्पत्ति जब्त…
श्रीलंका में दो महीने के दौरान 2.24 करोड़ डॉलर की आपराधित सम्पत्ति जब्त…

कोलंबो, 02 मार्च । श्रीलंका में दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 तक 2.24 करोड़ अमेरिकी डॉलर की आपराधिक संपत्ति जब्त की है।
यह जानकारी के श्रीलंका के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री आनंद विजेपाला ने शुक्रवार को संसद में दी। उन्होंने बताया कि जब्त की गई संपत्तियों में 1.525 करोड़ डॉलर की संपत्ति ड्रग तस्करों की थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिरामिड योजनाओं और वित्तीय अपराधों के जरिए पैसा बनाने वालों की भी काफी संपत्ति जब्त की है। उन्होंने कहा कि 2024 में सत्ता में आने वाली नेशनल पीपुल्स पावर सरकार संगठित अपराध के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे कानून बना रही है, जो संगठित आपराधिक समूहों और चरमपंथी संगठनों से प्रभावी ढंग से निपट सकें।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट