शादी में उल्टा फेरा में नजर आयेगी दीप मिश्रा और मनीषा यादव की जोड़ी..
शादी में उल्टा फेरा में नजर आयेगी दीप मिश्रा और मनीषा यादव की जोड़ी..
मुंबई, 18 मई अभिनेता दीप मिश्रा और अभिनेत्री मनीषा यादव की जोड़ी फ़िल्म शादी में उल्टा फेरा में नजर आयेगी।
शादी में उल्टा फेरा लेने की शूटिंग इन दिनों मुम्बई थाणे के मीरा भयंदर के उत्तान भयंदर में जोर शोर से चल रही है।दीप मिश्रा अभिनीत इस फ़िल्म में कॉमेडी, रोमांस और इमोशन का ट्रायो कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।इस फ़िल्म में दीप मिश्रा के साथ मनीषा यादव मुख्य भूमिका में हैं ।
दीप मिश्रा ने कहा, फ़िल्म शादी में उल्टा फेरा मनोरन्जन से भरपूर होगी, जिसे दर्शक हाथों हाथ लेंगे और फ़िल्म हर उम्र के दर्शक वर्ग के लिए एक पैकेज की तरह पसन्द आएगी।
दीप फ़िल्म एंड डिस्ट्रीब्यूशन के बैनर तले बन रही फिल्म शादी में उल्टा फेरा के निर्माता कुलदीप कुमार मिश्रा हैं। इस फ़िल्म के लेखक एवं निर्देशक लाल जी यादव हैं। फ़िल्म के गीतों के बोल छोटू यादव ने लिखे हैं, जिन्हें संगीत से छोटे बाबा ने सजाया है। फ़िल्म के डीओपी हैं डी के शर्मा हैं, नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी ने किया है, संकलन सन्तोष हरावड़े का है, एक्शन मास्टर प्रदीप खड़का का है। फ़िल्म शादी में उल्टा फेरा के मुख्य कलाकार दीप मिश्रा, मनीषा यादव, संजय पाण्डेय, अनूप अरोड़ा सहित हैं।
दीदार ए हिन्द की रेपोटर