शराब के लिए रुपये नहीं देने पर तीन भाइयों ने बीमार युवक को चाकू घोपा
शराब के लिए रुपये नहीं देने पर तीन भाइयों ने बीमार युवक को चाकू घोपा
नई दिल्ली, 14 दिसंबर। शाहदरा के मानसरोवर पार्क में शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर तीन भाइयों ने एक बीमार युवक पर चाकू से हमला कर दिया। युवक के बेहोश होने पर आरोपी फरार हो गए। घायल 21 वर्षीय पंकज का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पीड़ित पंकज मानसरोवर पार्क के जगजीवन नगर में रहता है। वह निजी कंपनी में काम करता था, लेकिन टीबी बीमारी हो जाने के चलते तीन महीने से काम पर नहीं जा रहा है। पंकज के अनुसार, रविवार रात घर के पास अक्षय नाम का युवक उससे
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पिता की हत्या करने के बाद मां की हत्या की कोशिश करने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज
शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा। पंकज ने रुपये देने से मना कर दिया तो दोनों में कहासुनी होने लगी। आवाज सुनकर अक्षय के भाई अजय और अमित भी पहुंच गए। तीनों ने मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपियों ने चाकू घोप दिया। पंकज के बेहोश होने पर आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही पंकज के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे जीटीबी अस्पताल लेकर गए। पुलिस केस दर्ज कर तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
प्रेमी से शादी के लिए युवती ने रची गैंगरेप की ऐसी कहानी