वैष्णोदेवी मंदिर परिसर में भगदड़ की घटना पर शिवराज ने दुख व्यक्त किया
वैष्णोदेवी मंदिर परिसर में भगदड़ की घटना पर शिवराज ने दुख व्यक्त किया

भोपाल, 01 जनवरी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माता वैष्णोदेवी मंदिर परिसर में भगदड़ की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा कि वैष्णोदेवी मंदिर परिसर में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है। इसमें प्राण गंवाने वाले श्रद्धालुओं को वे श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 22 हजार से अधिक नये मामले दर्ज