विस : पांच सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी
असम विस : पांच सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी
गुवाहाटी, 02 नवंबर। असम में पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती चल रही है। इन सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे।
गुसाईंगांव, भबानीपुर, तामुलपुर, मरियानी और थोवरा सीटों पर करीब आठ लाख योग्य मतदाताओं में से 73.77 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। गुसाईगांव और भबानीपुर में आठ-आठ प्रत्याशियों जबकि तामुलपुर में छह, थोवरा में पांच और मरियानी में चार प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा।
गुसाईगांव और तामुलपुर में मौजूदा विधायकों के निधन के कारण उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी जबकि भबानीपुर, मरियानी और थोवरा में मौजूदा विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद इस्तीफा दे दिया था।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
देगलूर विधानसभा सीट उपचुनाव: पहले चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार आगे