विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत..
विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत..
ग्रेटर नोएडा, 04 अक्टूबर। कुलेसरा की मधुबन विहार कॉलोनी निवासी विवाहिता की मंगलवार की सुबह संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूलरूप से ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव निवासी नेत्रपाल ने अपनी बेटी प्रीति की शादी करीब चार साल पहले सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के नदगडी गांव के रहने वाले कालूराम के साथ की थी। शादी के बाद कालूराम अपनी पत्नी प्रीति के साथ कुलेसरा की मधुबन विहार कॉलोनी में आकर रहने लगा। परिजनों का आरोप है कि कालूराम के परिवार के लोग प्रीति को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। उनके द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती थी। मंगलवार सुबह प्रीति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक प्रीति के पिता नेत्रपाल की तहरीर पर पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट