वर्तमान परिवेष में पत्रकारिता, पत्रकारों के लिए अग्निपरीक्षा : मदसुदन त्रिपाठी..

वर्तमान परिवेष में पत्रकारिता, पत्रकारों के लिए अग्निपरीक्षा : मदसुदन त्रिपाठी..

कुशीनगर, । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मधुसूदन त्रिपाठी ने शनिवार को गोरखपुर में कहा कि वर्तमान परिवेष में पत्रकारिता एक जोखिम भरा काम है और पत्रकारों के लिए अग्निपरीक्षा की घडी है। श्री तिवारी शनिवार को यहां कहा कि आज गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्तमान में पत्रकारों के लिए चुनौती बडी है मगर पत्रकार कभी पीछे मुडकर नहीं देखता है और वह अपना काम पूरी ईमानदारी से करता है।

उन्होंने कहा कि पत्रकार की निगाह सभी स्तम्भों पर रहनी चाहिए, पत्रकार को अपना लक्ष्य स्वयं निर्धारित करना होता है और हर काल खंड में लक्ष्य परिवर्तित होते हैं पर आम जनता के हित उसकी पीड़ा और कमजोर की आवाज वे शाश्वत लक्ष्य है जो सदा वर्तमान रहते हैं। इस अवसर पर वर्धा विश्वविद्यालय के पूर्व प्रति कुलपति प्रोफेसर चित्तरंजन मिश्र ने कहा कि सत्ता और पूंजी के बीच के रिश्ते को बेनकाब करना पत्रकार का दायित्व होता है, संघर्ष की प्रतिबद्धता महत्वपूर्ण है, सफलता और असफलता महत्व नहीं रखती है। लखनऊ से आए वरिष्ठ पत्रकार राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि चुनौतियां जितनी बड़ी होती हैं पत्रकारिता में आनंद उतना ही आता है उन्होंने कहा कि हालांकि पत्रकारिता की चुनौतियां क्षणिक होती हैं करी के साथ पत्रकारिता की प्रतिबद्धता निभाना कठिन होता है। इसके पूर्व बार काउंसिल के चेयरमैन एडवोकेट मधुसूदन त्रिपाठी ने एसोसिएशन के सदस्यों को संकल्पित पत्रकारिता की शपथ दिलाई।

समारोह के दौरान आज समाज की विशिष्ट हस्तियों जिनके प्रयास से गोरखपुर का मान सम्मान बढ़ा, उन्हें सम्मानित करने के क्रम में गैलेंट इस्पात के चेयरमैन चंद्र प्रकाश अग्रवाल को बालकृष्ण बजाज स्मृति उद्योग रत्न, बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के चेयरमैन मधुसूदन त्रिपाठी को दिनेश चंद्र श्रीवास्तव स्मृति विधि श्री सम्मान, प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर शिव शंकर शाही को डॉक्टर वाइ.डी. सिंह स्मृति चिकित्सा रत्न सम्मान, आरपीएम अकैडमी के चेयरमैन अजय शाही को फुल नारायण धर द्विवेदी स्मृति शिक्षा श्री सम्मान, समाजसेवी एस ए रहमान को पत्रकार बांकेलाल तिवारी स्मृति प्रतिभा सम्मान, पत्रकार संजय वर्मा को डॉक्टर रामदरस त्रिपाठी स्मृति सरस्वती सम्मान और जिला सूचना अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव को बद्री प्रसाद रूंगटा स्मृति पत्रकार मित्र सम्मान दिया गया।

विषय प्रवर्तन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार संजय तिवारी ने कहा कि आज की पत्रकारिता सोशल मीडिया के कारण बहुत तीव्र गति से प्रभावित व परिवर्तनशील है। सोशल मीडिया के दबाव का ही कारण था कि सुनक ब्रिटिश प्रधानमंत्री की दौड़ में पिछड़ गए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के अधिक प्रभाव के कारण आज पत्रकारिता में शब्दों की अतिरेकी हावी हो रही है जो घातक है। विशिष्ट अतिथि पंकज सिंह ने कहा कि आज पत्रकारिता में गंभीरता की कमी आई है जो घातक हैजल्दी बाजी के क्रम में समाचार सच खोता जा रहा है।

विशिष्ट अतिथि के रूप् में पूर्वोत्तर रेले के पूर्व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रणविजय सिंह ने कहा कि कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका से निराश आम आदमी को पत्रकारिता में ही आशा की किरण नजर आती है। उन्होंने कहा कि पत्रकार को फेक पत्रकारिता से बचना होगा। लखनऊ से आए पत्रकार राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा पत्रकार को पक्षकार नहीं बनना चाहिए आज पत्रकार के भेष में तमाम शब्द ऋषि घुस आए हैं जो पत्रकारिता को बदनाम करते हैं पत्रकार कल भी पत्रकार था आज ही पत्रकार है और कल ही पत्रकार रहेगा।अतिथियों का स्वागत गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रत्नाकर सिंह ने किया।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button