रोडवेज बस ने तीन मजदूर कुचले, मौके पर मौत..

रोडवेज बस ने तीन मजदूर कुचले, मौके पर मौत..

बुलंदशहर, 12 अगस्त । उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में अर्निया थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक रोडवेज बस से कुचलकर तीन बाइक सवार मजदूरों की मौत हो गई।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सिंह ने बताया कि एनएच-91 पर गांव ईसनपुर के निकट यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में मारे गये कालीचरन (35 साल) निवासी गांव टक्कर की नगलिया, धर्मेंद्र (32 साल) और छतारी के गांव चौगानपुर निवासी साहब सिंह (28 साल) दशहरा स्थित टीएचडीसी में मजदूरी करते थे। गुरुवार देर रात तीनों बाइक से ईसनपुर के निकट बने एक निजी कंपनी के गेस्ट हाउस पर जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही रोडवेज बस ने तीनों बाइक सवारों को कुचल दिया।

हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक घटनास्थल पर बस को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस के नीचे फंसे मृतकों को बाहर निकाला। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष सोमनाथ राय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर बस को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दीदारे ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button