रिश्वत के मामले में तहसीलदार के चालक सहित तीन गिरफ्तार
रिश्वत के मामले में तहसीलदार के चालक सहित तीन गिरफ्तार
जयपुर, 13 दिसंबर। राजस्थान के जोधपुर में सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने तीन लोगों को परिवादी से 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो द्वारा यहां जारी बयान के अनुसार एसीबी की टीम ने जोधपुर के तहसीलदार के चालक मदन सिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भोपाल सिंह एवं निजी व्यक्ति हिम्मत सिंह सोलंकी को गिरफ्तार किया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
युद्धपोत में आग लगाने के आरोपी नौसैनिक के खिलाफ सुनवाई करेगी अमेरिकी नौसेना
परिवादी द्वारा शिकायत की गयी थी कि उसकी एवं उसकी पत्नी की कृषि भूमि की मौका रिपोर्ट तैयार करने की एवज में आरोपी 50 हजार रुपये रिश्वत मांग कर उसे परेशान कर रहे हैं।
एसीबी की टीम ने शिकायत के सत्यापन के बाद सोमवार को आरोपी हिम्मत सिंह को परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। प्रकरण में आरोपी मदन सिंह एवं भोपाल सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में आगे जांच की जा रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
इजरायली सैनिकों ने वेस्ट बैंक में फिलीस्तीनी शख्स की गोली मारकर जान ली