रिफंड के नाम पर रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी से ठगी
रिफंड के नाम पर रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी से ठगी
नोएडा, 13 जनवरी। ठग ने रिफंड के नाम पर रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी के खाते से करीब 15 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने इस सम्बंध में सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में राजीव अस्थाना ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर-44 स्थित पर्ल्स गेटवे टावर में रहते हैं। वह रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी हैं। उन्होंने छह जनवरी को ऑनलाइन तीन टीशर्ट खरीदी थी। इसके लिए गूगल पे एप से 687 का भुगतान ऑनलाइन किया था। तीन दिन बाद भी उनके पास टीशर्ट की डिलीवरी नहीं की गई। इस पर उन्होंने संबंधित वेबसाइट के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल की तो वह बंद मिला। इसके बाद उन्होंने अपने ऑर्डर को कैंसिल कर दिया। गूगल पर भी संबंधित
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
खड़गे कोरोना वायरस से संक्रमित
वेबसाइट का नंबर नहीं मिला। इसके बाद उन्हें फेसबुक पर वेबसाइट का एक लिंक मिला। इस पर राजीव को एक मोबाइल नंबर भी मिला। उस नंबर पर कॉल करने पर उनको बताया गया कि उनका ऑर्डर कैंसिल हो गया है। इस पर उन्होंने अपना रिफंड मांगा। इस पर ठगों ने उन्हें एक गूगल फॉर्म भरने के लिए दिया। इस फॉर्म में उन्हेंने अपने बैंक खाते और यूपीआई की जानकारी भी भर दी। आरोपी ने संबंधित फॉर्म को एक मोबाइल नंबर पर भेजने के लिए कहा। उन्होंने उस नंबर पर फॉर्म को फॉरवर्ड कर दिया। कुछ ही देर बाद आरोपियों ने उनके बैंक खाते से 14950 रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद पीड़ित को वारदात का पता चला। इसी बीच आरोपियों ने लिंक भेजकर राजीव के अन्य बैंक खातों से भी पैसे निकालने का प्रयास किया। इस पर पीड़ित ने अपने खाते बंद करा दिए।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
विधानसभा चुनाव: उम्मीदवारों के नामों पर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मंथन शुरु