रिटायर्ड न्यायमूर्ति के घर से पिस्टल चुराने वाला नौकर भाई के साथ गिरफ्तार

रिटायर्ड न्यायमूर्ति के घर से पिस्टल चुराने वाला नौकर भाई के साथ गिरफ्तार

लखनऊ। हजरतगंज थाना क्षेत्र के लारेंस टेरेस कॉलोनी में रहने वाले रिटायर न्यायमूर्ति डॉक्टर आईएम कुद्दूसी के आवास से उनका लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस चुराकर भागने वाले घरेलू नौकर चकिया, प्रयागराज के विशाल पांडा को हजरतगंज पुलिस ने उसके भाई रितेश गिरी के साथ‌ गिरफ्तार कर चुराई गई लाइसेंसी पिस्टल व‌ तीन कारतूस के अलावा दो मोबाइल फोन बरामद किए। रिटायर न्यायमूर्ति डॉक्टर आईएम कुद्दूसी के पुत्र राहत कुद्दुसी की तहरीर पर 2 दिन पूर्व हजरतगंज थाने में चकिया, प्रयागराज के रहने वाले विशाल पांडा के खिलाफ पिस्टल चोरी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि विशाल पांडा एक सप्ताह पूर्व ही

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

केंद्र कोविड-19 मामलों के क्लिनिकल प्रबंधन के पहलुओं पर सिलसिलेवार वेबिनार आयोजित करेगा

रिटायर न्यायमूर्ति डॉक्टर आईएम कुद्दूसी के घर नौकरी पर आया था, उसे उनके पुराने नौकर सलमान की सिफारिश पर रखा गया था। उन्होने बताया कि पुलिस विशाल पांडा के घर चकिया प्रयागराज पहुंची तो वह वहां नहीं मिला। रिटायर न्यायमूर्ति के घर से पिस्टल चोरी की घटना को गंभीरता से लिया गया और‌ नौकर की सरगर्मी से तलाश जारी रही। 48 घंटों के अंदर ही हजरतगंज क्षेत्र के लक्ष्मण मेला मैदान के पास से उसे भाई समेत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पिस्टल चोरी किए जाने का मकसद क्या था।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

गिटहब ने उपयोगकर्ता को ब्लॉक किए जाने की पुष्टि की है : आईटी मंत्री

Related Articles

Back to top button